Wednesday, June 21, 2017

कौन चेक कर रहा आपकी Facebook प्रोफाइल, आप आसानी से पता कर सकते है...............

गैजेट डेस्क। यहां हम आपको एेसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप ये जान सकते हैं कि किस-किस ने आपकी फेसबुक प्रोफाइल विजिट की है। इसके लिए आपको कुछ भी डाउनलोड नहीं करना होगा। यह ट्रिक Chrome Extention पर ही काम करेगी।
सोशल नेटवर्किंग साइट ऑर्कुट पर यह जानना आसान था कि किसने आपकी प्रोफाइल विजिट की। ऑर्कुट 2014 में बंद हो चुका है और अब सब लोग फेसबुक का ही यूज करते हैं। फेसबुक पर यह मालूम नहीं चलता कि आपकी प्रोफाइल किसने देखी है। हालांकि इस ट्रिक से यह पता नहीं चलता कि आपकी प्रोफाइल कितनी बार विजिट की गई है।




 from-dainikbhaskar



राजस्थानी डांसर का सेक्सी और कमरतोड़ डांस देखिये जरुर....

Saturday, May 20, 2017

इस वेबसाइट से HD मूवीज फ्री कर सकते हैं डाउनलोड, सिर्फ डाटा होगा खर्च

गैजेट डेस्क। फ्री मूवीज डाउनलोड करने के लिए ज्यादातर यूजर्स टोरेंट को यूज करते हैं। टोरेंट वेबसाइट भारत में बैन है, इसके बाद भी लोग इसे यूज करते हैं। टोरेंट से HD क्वालिटी की मूवी फ्री डाउनलोड होती हैं, लेकिन इससे वायरस आने का भी खतरा रहता है। जिसके वजह से विंडोज करप्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं। हालांकि, एक वेबसाइट ऐसी भी है जहां से यूजर्स लेटेस्ट बॉलीवुड मूवीज के साथ हॉलीवुड और साउथ मूवीज भी फ्री डाउनलोड कर सकता है। इतना ही नहीं, यहां से वायरस आने का खतरा भी नहीं है।
- टोरेंट की तरह Moviespur से भी यूजर्स मूवीज डाउनलोड कर सकता है।
- यहां पर मूवीज की अलग-अलग कैटेगरी बनी हुई हैं।
- यानी यूजर बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड और साउथ की डबिंग मूवी भी डाउनलोड कर सकता है।
- ये वेबसाइट यूजर फ्रेंडली है और इसका इस्तेमाल मोबाइल पर भी किया जा सकता है।






from- dainik bhaskar