Wednesday, June 21, 2017

कौन चेक कर रहा आपकी Facebook प्रोफाइल, आप आसानी से पता कर सकते है...............

गैजेट डेस्क। यहां हम आपको एेसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप ये जान सकते हैं कि किस-किस ने आपकी फेसबुक प्रोफाइल विजिट की है। इसके लिए आपको कुछ भी डाउनलोड नहीं करना होगा। यह ट्रिक Chrome Extention पर ही काम करेगी।
सोशल नेटवर्किंग साइट ऑर्कुट पर यह जानना आसान था कि किसने आपकी प्रोफाइल विजिट की। ऑर्कुट 2014 में बंद हो चुका है और अब सब लोग फेसबुक का ही यूज करते हैं। फेसबुक पर यह मालूम नहीं चलता कि आपकी प्रोफाइल किसने देखी है। हालांकि इस ट्रिक से यह पता नहीं चलता कि आपकी प्रोफाइल कितनी बार विजिट की गई है।




 from-dainikbhaskar



राजस्थानी डांसर का सेक्सी और कमरतोड़ डांस देखिये जरुर....

Saturday, May 20, 2017

इस वेबसाइट से HD मूवीज फ्री कर सकते हैं डाउनलोड, सिर्फ डाटा होगा खर्च

गैजेट डेस्क। फ्री मूवीज डाउनलोड करने के लिए ज्यादातर यूजर्स टोरेंट को यूज करते हैं। टोरेंट वेबसाइट भारत में बैन है, इसके बाद भी लोग इसे यूज करते हैं। टोरेंट से HD क्वालिटी की मूवी फ्री डाउनलोड होती हैं, लेकिन इससे वायरस आने का भी खतरा रहता है। जिसके वजह से विंडोज करप्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं। हालांकि, एक वेबसाइट ऐसी भी है जहां से यूजर्स लेटेस्ट बॉलीवुड मूवीज के साथ हॉलीवुड और साउथ मूवीज भी फ्री डाउनलोड कर सकता है। इतना ही नहीं, यहां से वायरस आने का खतरा भी नहीं है।
- टोरेंट की तरह Moviespur से भी यूजर्स मूवीज डाउनलोड कर सकता है।
- यहां पर मूवीज की अलग-अलग कैटेगरी बनी हुई हैं।
- यानी यूजर बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड और साउथ की डबिंग मूवी भी डाउनलोड कर सकता है।
- ये वेबसाइट यूजर फ्रेंडली है और इसका इस्तेमाल मोबाइल पर भी किया जा सकता है।






from- dainik bhaskar
 

Wednesday, November 2, 2016

Whatsapp पर करे अब वीडियो कॉलिंग इस नये फीचर के साथ...........

Whatsapp पर करे अब वीडियो कॉलिंग इस नये  फीचर के साथ...........
वॉट्सऐप ने लगातार नये-नये फीचर एड करके दुनिया में तहलका मचा रखा है। एक ही महीने के अन्दर वॉट्सऐप ने कई फीचर्स ईजाद कर दिये हैं और आगे भी परियोजनाएं बना रहा है।



पहले लोग इसके वायस काल के फीचर के लिए वेट कर रहे थे और अब लोग और ऐप्स की तरह इसमें में विडियो कॉलिंग की मांग कर रहे हैं। आज आपको कुछ ऐसी मजेदार बात बता रहें हैं जिससे आप खुश हो जायेंगे।

कॉलिंग के बाद अब WhatsApp से ही हो सकेगा विडीओ कॉलिंग

 

Whatsapp को यूज करने वालों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। वॉट्सऐप अब Video Call फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसे जल्द ही आप सभी के लिए भी जारी कर दिया जाएगा। वॉट्सऐप में वीडियो कॉलिंग फीचर वॉट्सऐप के नये बीटा वर्जन में नजर आने लग गया है।

इसके बीटा वर्जन में कॉल आइकन से राईट साइड में  वीडियो कॉलिंग फंक्‍शन का एक्‍सेस दिख रहा है, लेकिन आपको बता दे की फिलहाल यह काम नहीं कर रहा है।
आपको बता दे की यह वॉट्सऐप का ऐप फिलहाल आपको गूगल प्‍ले स्टोर  के बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम पर मिल जायेगा।

इसके बारे में यह भी माना जा रहा है कि इसकी टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही आम यूजर्स के लिए यह वीडियो कॉलिंग फीचर शुरू कर दिया जायेगा। लेकिन एक बात यह भी है कि इसके बारे में कंपनी की ओर से लोगों को भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ऐसा है कि अभी वॉट्सऐप के वडियो कॉलिंग के बीटा वर्जन में कॉल बटन के साथ ही वीडियो कॉल का ऑप्‍शन दिया गया है। जबकि अभी चालू नहीं होगा। इसे ज्यादा टैप करने पर वीडियो कॉलिंग की कोशिश करने के तो आपको वॉट्सऐप से मैसेज आ जाता है कि अभी यह कॉल नहीं की जा सकती। इस वक्‍त वीडियो कॉलिंग का फीचर उपलब्‍ध नहीं है। वीडियो का यह फीचर मैसेजिंग के अन्य ऐप के लिए बड़ी चुनौती बनेगा। 

Friday, September 9, 2016

बीएसएनएल देगा केवल 9 रुपए मासिक शुल्क में अनलिमिटेड इंटरनेट

बीएसएनएल देगा केवल 9 रुपए मासिक शुल्क में अनलिमिटेड इंटरनेट

जयपुर
रिलायंस जियो के मोबाइल डेटा प्लान ने अन्य मोबाइल ऑपरेटरों के साथ बीएसएनएल की भी नींद उड़ा दी है। हालत यह है कि बीएसएनएल ने अब महज 9 रुपए मासिक शुल्क पर अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड सुविधा देने की तैयारी कर ली है। एक जीबी डेटा यूज होने तक स्पीड 2 एमबीपीएस रहेगी। इसके बाद एक एमबीपीएस मिलेगी। 

राजधानी समेत राज्यभर के नए उपभोक्ताओं के लिए शुक्रवार से यह सुविधा प्रभावी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो  के  फ्री करने की घोषणा के बाद बीएसएनएल के सामने ब्रॉडबैड उपभोक्ताओं को अपने साथ बनाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है।

क्योंकि, बीएसएनएल ने भी कॉल फ्री सुविधा दे रखी है। इस सुविधा के चलते ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ी है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक दीनदयाल तोषनीवाल ने दावा किया है कि नौ रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट सुविधा देशभर में कोई भी दूरसंचार कंपनी नहीं दे रही है।

अब कर रहे तुलना
बीएसएनएल ने निजी मोबाइल ऑपरेटर और खुद की सुविधा की तुलना करनी भी शुरू कर दी है। इसके लिए चार्ट बनाया है, जिसमें दूसरी कंपनियों के डेटा टैरिफ और उसके शुल्क को दिखाया है।
From -dainikbhaskar

Monday, September 5, 2016

हो ही गई Jio 4g की Sim launch अब हर मोबाइल स्टोर पर उपलब्ध होगी

अब हर मोबाइल स्टोर पर उपलब्ध होगी Jio SIM आज से....

 

पूरे भारत मे एक धमाकेदार शुरूआत के साथ हुई रिलायंस जियो की सिम की शुरूआत। आपको तो पता ही होगा की Teacher day के दिन मुकेश अंबानी की कम्पनी ने रिलायंस जियो को उन सभी के लिए सिम को बाजार में उतारा है जिनका मोबाइल हैंडसेट 4g पर आधारित है।
माना जा रहा है कि इस कम्पनी 10 करोड़ लोगो के लिए जियो की सिम के  लिए दरवाजे खोल दिए हैं। और ये 10 करोड़ लोग वही है जिनके पास 4g के हैंडसेट होगें।

एक सूत्र मे बताया जा रहा है की अब जियो के सिम ब्रैंड्स आउटलेट्स और मोबाइल की दुकानों पर बिकने के लिए दिया जायेगा। अब तक यह जियो की सिम केवल रिलायंस जियो के स्टोर्स पर ही मिलती थी।
लेकिन अब भारत के लगभग दो लाख मोबाइल स्टोर्स पर इसे उपलब्ध कराया जायेगा। इनमें वे स्थान भी लिये गये है जहाँ पर और कम्पनियों के सिम भी बेचे जाते हैं।
आपको बताने मे हमें भी खुशी हो रही है कि रिलायंस जियो ने अपने प्रीव्यू ऑफर के टेस्टिंग स्टेज मे कम से कम 15 लाख ग्राहकों को जोड़ लिया जा। और रिलायंस जियो का उद्देश्य 10 करोड़ लोगो को इस नेटवर्क से जोडना है।
अब आपको बता देते है कि 20 ब्रैंड प्रीव्यू पेशकश ऑफर में शामिल होंगे। उन सभी ग्राहकों को जियो तीन महीने अनलिमेटिड कॉल्स और असीमित 4g इंटरनेट उपलब्ध कराया गया है।
इसी को एक बार फिर से जियो ने अपना वेलकम करने के लिए दोबारा से सभी को 5 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर तक हर ग्राहक को ये सेवाएं दी जाएगी। और साथ में इसके बाद  में ग्राहकों लाइफ टाइम तक voice call and roaming facility को फ्री में देने का वायदा भी किया है। इसकी सबसे बडी बात तो ये ही है की 250 रुपये प्रति जीबी वाला 4g इंटरनेट पैक को केवल 50/GB किया गया है।
आप भी उठायें रिलायंस जियो का लाभ। आशा करता हूँ कि दी गई जानकारी को समझ पायें होंगे। 
From - http://www.hindiinternet.com

रिलायंस Jio अनलिमिटेड FREE ऑफर के बारे में ये हैं छुपी हुई बातें


गैजेट डेस्क। 5 सितंबर के बाद रिलायंस JIO सिम को किसी भी रिटेलर से खरीदा जा सकता है, लेकिन हम आपको इसी कुछ छिपी हुई बातें बता रहे हैं। जियो के स्मार्ट ऑफर्स वाले इस सिम को खरीदने के लिए देशभर के स्मार्टफोन यूजर्स में काफी क्रेज है, लेकिन लॉन्चिंग के दौरान कुछ बातें पूरी तरह से क्लियर नहीं की गईं। हालांकि जब आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर टैरिफ डीटेल के बारे में पढ़ते हैं तो चीजें साफ हो जाती हैं। क्या हैं वो चीजें आइए जानते हैं....

1. नहीं है अनलिमिटेड डाटा-

कंपनी की ओर से कहा गया है कि ग्राहकों को 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। हालांकि एक तरह से ऐसा नहीं है। दरअसल इसमें 4 GB की लिमिट है। ग्राहक अभी तक सिम से एक दिन में जितना चाहे डाटा यूज कर सकते थे, मगर नए ऑफर में एक दिन के लिए 4 GB डाटा की लिमिट होगी। 4 GB के बाद स्पीड घटकर 128Kbps हो जाएगी।
फ्री ऑफर की टाइमिंग है 2 से 5 बजे रात में-

लॉन्चिंग के दौरान कहा गया था कि 50 रुपए में 1 GB का इंटरनेट दिया जाएगा, जिसके साथ ही रात में यूजर्स अनलिमिटेड नेट यूज कर सकेंगे। मगर क्या आप जानते हैं कि रात में इस अनलिमिटेड डाटा की टाइमिंग क्या रहेगी? कंपनी के नियम के मुताबिक आप रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड नेट यूज कर पाएंगे। यह सिर्फ तीन घंटे होते हैं जिसकी टाइमिंग भी बेहद अजीब है।
90 दिन के प्रिव्यू ऑफर के बाद क्या होगा?

जैसे ही अनलिमिटेड वॉइस सर्विस और डाटा सर्विस का ऑफर 90 दिन बाद खत्म होगा वैसे ही यूजर्स को सर्विस लेने के लिए नए टैरिफ प्लान एक्टिवेट करने होंगे। अभी नए टैरिफ प्लान्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि ये प्लान्स भी यूजर्स अफोर्ड कर पाएंगे।

क्या Jio 4G प्रिव्यू ऑफर लीगल है?

रिलायंस जिओ को लेकर बाकी सेल्युलर ऑपरेटर्स ने TRAI को एक लेटर लिखा था जिसमें जिओ को गैरकानूनी तरीके से डाटा पैक्स कम करने के बारे में बताया गया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जिओ ये बिजनेस बिना सरकार को असल स्पेक्ट्रम चार्ज दिए कर रही है जो एक कमर्शियली लॉन्च हुए नेटवर्क को देना चाहिए।
क्या होगा वॉइस कॉलिंग का?

डाटा को लेकर तो यकीनन जिओ काफी तेजी से भाग रही है, लेकिन कॉल्स को लेकर यूजर्स परेशान हो रहे हैं। रिलायंस जिओ के TRAI को दिए एक लेटर के अनुसार जिओ नेटवर्क पर कॉल ड्रॉप का रेट 65% से ज्यादा है। जिओ से वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया नेटवर्क पर जाने वाली 1.6 करोड़ से ज्यादा कॉल्स फेल हो रही हैं।
 
 From - dainikbhaskar

Friday, September 2, 2016

मोबाइल फोन बेचने से पहले उसे पूरा डिलीट कैसे करें चुटकियों में

जब हमारा मन अपने पुराने फोन से उठ जाता है या पुराने फोन को बेचने का जी करता है तो आपको चाहिए की उसे बेचते समय पूरा डिलीट जरूर कर ले नहीं तो कुछ ऐसी जानकारी जो आप सब से छुपाना चाहते हो वो लीक हो जायेंगी। और उस से कोई आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है और आपको समझ भी नहीं आयेगा के ये हुआ कैसे।


क्योकिं जब आप फोन को बेचेंगे तो आप उसे रिसेट करोगे। लेकिन रिसेट करने से केवल सेटिंग बदलती है और कुछ जंक फाइल डिलीट होती है ना की पूरा फोन। इसीलिए आज हिन्दी इंटरनेट की तरफ से मैं मुकेश शर्मा आपको फोन को पूरे तरीके से डिलीट कैसे करते है इसके बारे में बताने वाला हूँ।
जब आप अपना फोन बेचो या किसी और दोस्त को कुछ दिन के लिए दो तो सबसे पहले तो निजी जानकारी को उससे दूर रखें चाहे कितना ही ज्यादा दोस्ताना क्यों ना हो। या फिर आप फोन का डाटा भी डिलीट कर सकते हो। ये बेहद जरूरी है। Permanent Delete Data को आप दो तरीके से डिलीट कर सकते हो।



मोबाइल फोन बेचने से पहले उसे पूरा डिलीट कैसे करें चुटकियों में

1. Encrypt Device storage 


ये Option सुनिश्चित करता है कि पहले जब फोन रिसेट करते है तो ये सारे डेटा को एक अलग ही फोर्मेट मे चेंज कर देता है। और फोन को रिसेट करने के बाद का डाटा किसी काम का नही रहे । 
इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग मे जायें। अब इसके बाद आप security के option पे क्लिक करें। वहां जाकर आप encrypt phone पे क्लिक करें। जब ये पूरा हो जाये तो आप अपने फोन को रिसेट भी कर सकते हैं। आपका सारा डाटा सुरक्षित डिलीट हो जायेगा।

2. Erase Phone Device and insert Full junk


जब आप पहले वाला काम करते हो तो आपका डाटा डिलीट हो जाता है लेकिन  कई लोगों के फोन मे ये option नहीं मिलता है तो दूसरा तरीका भी है।
आप अपने फोन को एक बार रिसेट कर दे और रिसेट होने के बाद आप फोन की सेटिंग में जायें। वहां पर आपको Storage का option दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें।
Storage खुलने के बाद वो आपको यूज्ड और फ्री स्टोरेज दिखाया और  उसके जरा नीचे आओगे तो आपको Erase Phone Storage लिखा हुआ मिलेगा। आप वहां से उसे टिक करे और फोन की सारी स्टोरेज को डिलीट कर दे।
इसके बाद आप अपने कैमरे से कोई जंक के लिए विडियो बना ले और विडियो को आपने जब तक बनाना है जब तक आपको स्टोरेज फुल ना मिल जाये। जल्दी करने के लिए आप विडियो की हाई क्षमता ले। और दोबारा डिलीट करके आप फोन को बेच सकते है आपको कोई खतरा नही होगा। 
 
 
from-http://www.hindiinternet.com/2016/09/Mobile-sell-karne-se-pahle-delete-kaise-kare.html